ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरअखंड सौभाग्य की कामना से महिलाओ ने रखा ईशर गणगौर तीज व्रत

अखंड सौभाग्य की कामना से महिलाओ ने रखा ईशर गणगौर तीज व्रत

मारवाड़ी समुदाय की महिलाओ ने मंगलवार को पूरी आस्था के साथ ईशर-गणगौर तीज व्रत रखा। वही कुंवारी कन्याओ ने मनपसंद वर पाने की कामना से यह व्रत किया। घरों के अलावा मंदिरों में शंकर के रूप में ईशर व गौरी...

अखंड सौभाग्य की कामना से महिलाओ ने रखा ईशर गणगौर तीज व्रत
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरTue, 20 Mar 2018 01:09 PM
ऐप पर पढ़ें

मारवाड़ी समुदाय की महिलाओं ने मंगलवार को पूरी आस्था के साथ ईशर-गणगौर तीज व्रत रखा। वही कुंवारी कन्याओं ने मनपसंद वर पाने की कामना से यह व्रत किया। घरों के अलावा मंदिरों में शंकर के रूप में ईशर व गौरी की रूप में माता गणगौर की पूजा-अर्चना की गयी। सुबह में महिलाएं डलिया में गणगौर माता की प्रतिमा, फूल, दूब लेकर मंदिर में पहुंची। जहां 16 कुंए के जल, दूब व जुहारा से ईशर-गणगौर पूजन किया गया। शाम में सिकंदरपुर सीढ़ीघाट पर महिलाएं ईशर-गणगौर को विदाई देकर नदी में उनकी प्रतिमा का विसर्जन करेगी। बैंक रोड स्थित सालासर हनुमान मंदिर व सिकंदरपुर स्थित अन्नपूर्णा मंदिर में भी पूजन के लिए भीड़ लगी रही। मारवाड़ी युवा मंच मुजफ्फरपुर शाखा की ओर से लगातार 30 वें साल भी पूजन के लिए मिट्टी, गोबर, 16 कुंए के जल आदि की व्यवस्था की गयी थी। यहां सोमवार की शाम भी ईशर-गणगौर की प्रतिमा स्थापित कर पूजा की गयी। मंच के आकाश कन्दोई ने बताया कि शाम में प्रतिमाओं का विधिवत विसर्जन कर दिया जाएगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें