ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरसंतान की दीर्घायु के लिए महिलाओं ने रखा जीवित्पुत्रिका व्रत

संतान की दीर्घायु के लिए महिलाओं ने रखा जीवित्पुत्रिका व्रत

संतान की मंगलकामना व दीर्घायु को लेकर मंगलवार को महिलाओं ने जीवित्पुत्रिका व्रत रखा। इस अवसर पर व्रती महिलाओं ने भोर में चूल्हो, सियारिन व पितर-पितराइन को अपने कुल की परंपरा के अनुसार नैवेद्य अर्पित...

संतान की दीर्घायु के लिए महिलाओं ने रखा जीवित्पुत्रिका व्रत
हिन्दुस्तान प्रतिनिधि,मुजफ्फरपुरTue, 02 Oct 2018 02:29 PM
ऐप पर पढ़ें

संतान की मंगलकामना व दीर्घायु को लेकर मंगलवार को महिलाओं ने जीवित्पुत्रिका व्रत रखा। इस अवसर पर व्रती महिलाओं ने भोर में चूल्हो, सियारिन व पितर-पितराइन को अपने कुल की परंपरा के अनुसार नैवेद्य अर्पित किया। इसके बाद मीठा भोजन कर सरगी की विधि पूर्ण की। इसी के साथ 24 घंटे का निर्जला उपवास शुरू हो गया। महिलाओं ने नदी-घाटों व घरों में स्नान करने के बाद पीतराइनों को तेल व बेलपत्र अर्पण किया। इसके बाद मिट्टी के जीवितवाहन की प्रतिमा बनाकर अक्षत, पान, फूल से विधिवत पूजा-अर्चना की। पंडितों से जीवित्पुत्रिका व्रत की कथा सुनने के बाद जीवितवाहन भगवान की प्रतिमा की बनी माला को गले में धारण किया और संतान की सलामती की दुआ मांगी। महिलाओं ने बताया कि अष्टमी को व्रत रखने से संतान की आयु बढ़ती है और उसे सभी कष्टों से छुटकारा मिलता है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें