महिला आयोग में उठेगा पूजा को घर से घसीटकर बाहर निकालने का मामला
खरहिनिया में महिला हेल्पलाइन की टीम ने पूजा से जानकारी ली, जो अपने पति द्वारा बेदखल किए जाने के बाद बेटी के साथ तंबू में रह रही है। स्थानीय प्रतिनिधियों ने न्याय दिलाने का वादा किया है। पूजा के...

पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र की रामपुरकेशो मलाही पंचायत के खरहिनिया में शुक्रवार को महिला हेल्पलाइन की टीम पहुंची। सदस्यों ने तंबू में बेटी के साथ रह रही पूजा से घटना की जानकारी ली। इसके अलावा स्थानीय लोगों से भी बातचीत की। टीम की ज्योति कुमारी ने कहा कि पूजा को घर से बेदखल करने का मामला महिला आयोग में उठाया जाएगा।
मुखिया प्रतिनिधि जियालाल राय, सरपंच प्रतिनिधि लालबाबू सिंह, बाया जगदीशपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि योगेंद्र राय, सामाजिक कार्यकर्ता मनोज राय, भगवानपुर सिमरा के पूर्व मुखिया रामजतन राय समेत दर्जनों ग्रामीण बैठक कर पीड़िता को न्याय दिलाने की बात कही है।
इधर, दूसरे दिन भी पूजा अपनी बेटी के साथ इस ठंड में तंबू में रहने को मजबूर हैं। दोनों को देखकर आसपास के लोग ससुरालवाले को कोस रहे थे।
गौरतलब है कि पूजा के ससुरालवाले उसे रखने से इंकार कर दिया है। बीते तीन दिन पहले पूजा के पति संजय कुमार द्वारा मारपीट कर घर से घसीटते हुए निकाल दिया गया था। गुरुवार को पूजा ने ग्रामीणों के सहयोग से ससुराल के आलीशान घर के सामने तंबू टांग कर 10 साल की बेटी सनम कुमारी के साथ रह रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।