Women Empowerment Livelihood Group Earns Over 48 Lakh in One Year from Kitchen Business जीविका दीदियों ने मेडिकल की रसोई से साल में कमाएं 48 लाख, 3 करोड़ का टर्नओवर, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsWomen Empowerment Livelihood Group Earns Over 48 Lakh in One Year from Kitchen Business

जीविका दीदियों ने मेडिकल की रसोई से साल में कमाएं 48 लाख, 3 करोड़ का टर्नओवर

जीविका दीदियों ने पिछले एक साल में 48 लाख रुपये से अधिक का मुनाफा कमाया है। 44 महिलाओं ने मिलकर 30 लाख की लागत से रसोई शुरू की थी, जो अब तीन करोड़ के टर्नओवर तक पहुंच गई है। सभी महिलाएं शेयर होल्डर...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 27 Dec 2024 05:20 PM
share Share
Follow Us on
जीविका दीदियों ने मेडिकल की रसोई से साल में कमाएं 48 लाख, 3 करोड़ का टर्नओवर

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। जीविका दीदियों ने सालभर में एक रसोई से 48 लाख से अधिक का मुनाफा कमाया है। एसकेएमसीएच में स्थापित रसोई से उन्होंने यह मुनाफा कमाया है। यहां 26 दिसम्बर 2023 को जीविका दीदी की रसोई शुरू की गई थी। गुरुवार को रसोई के एक साल पूरे होने पर दीदियों ने लागत और कमाई का जो ब्योरा दिया, वह दर्शा रहा है कि वे आज सफल उद्यमी बन चुकी हैं।

बोचहां की 44 महिलाओं ने मिलकर रसोई पिछले साल शुरू की। रसोई संभाल रहीं राधा रानी, धर्मशीला देवी, जुबैदा खातुन, रानी देवी, ललिता देवी समेत अन्य दीदीयों ने बताया, हमलोग वर्षों से घर में परिवार के लिए खाना बना रहे हैं। इसी को अपनी नियति मानते थे। कभी सपने में भी नहीं सोचा कि इससे करोड़ों का कारोबार कर सकते हैं। दीदियों ने बताया कि 30 लाख की लागत से यह कारोबार शुरू किया था। एक साल में तीन करोड़ से अधिक के टर्नओवर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने बताया, शुरुआत में हमें थोड़ा डर जरूर लगता था कि पता नहीं हम इसे संभाल पाएंगी या नहीं, पर जब हमें ट्रेनिंग मिली और सबका साथ-सहयोग मिला तो यह मुमकिन हो गया।

सभी महिलाएं इस कारोबार की शेयर होल्डर :

जीविका की डीपीएम अनीशा ने बताया कि सभी 44 महिलाएं बोचहां की हैं। इस एक साल के 48 लाख लाभांश पर इन सभी का बराबर का हक है। सभी दीदियां इसमें शेयर होल्डर हैं। वार्षिक आमसभा में महिलाएं ये निर्णय लेंगी कि लाभांश को किस तरह बांटना है या आगे इसका क्या करना है।

15 लाख से अधिक दिया जीएसटी :

महिलाओं ने बताया कि इस एक साल के कारोबार में हमने सरकार को जीएसटी भी भरा है। यह जीएसटी 15,38,325 रुपए रहा है। अब हमें भी अच्छा लगता है कि हम सब सशक्त हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।