जमीन विवाद में गुरुवार को सदर अस्पताल परिसर में दो महिलाओं को मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। इस संबंध में शुक्रवार को मुशहरी थाने के बुधनगरा जगन्नाथ निवासी जहीदा खातून ने नगर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसमें रिश्तेदार रुकसाना खातून, मो. अकबर, शबाना खातून, फूल मोहम्मद, अफसाना खातून, मो. शाहिद, सुल्ताना खातून, अमाना खातून और मो. मोयउद्दीन को नामजद किया है। एफआईआर में जहीदा खातून ने बताया कि वह गुरुवार की शाम इसरत खातून के साथ सदर अस्पताल परिसर में कातिब से दस्तावेज तैयार करा रही थी। इसी बीच सभी आरोपित आ धमके और हमला बोल दिया। मारपीट कर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया और हत्या की भी धमकी दी।
अगली स्टोरी