डेढ़ माह से कार्रवाई के इंतजार में हादसे में घायल महिला
साहेबगंज के हुस्सेपुर दोबंधा गांव में 54 वर्षीय महिला शारदा देवी को बाइक से टक्कर मारने के बाद आरोपी अविनाश कुमार फरार हो गया। महिला ने प्राथमिक उपचार के बाद मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया। उसने पुलिस...

साहेबगंज, हिसं। गंडक दियारा के हुस्सेपुर दोबंधा गांव में बाइक की ठोकर से घायल 54 वर्षीय महिला शारदा देवी ने डेढ़ माह से कार्रवाई का इंतजार रही है। बीते 23 जुलाई को खेत से लौटने के दौरान गांव के ही बाइक सवार अविनाश कुमार ने उसे ठोकर मार दी थी और भाग निकला था। सीएचसी में प्राथमिक उपचार के बाद उसे मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया गया। उसने ब्रह्मपुरा पुलिस को दिए गए बयान में उसने गांव के अविनाश को मामले में आरोपित किया। इसके बाद उसके खिलाफ केस तो दर्ज किया गया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। वहीं, केस के आईओ एएसआई महेंद्र प्रसाद मंडल ने बताया कि कांड की पर्यवेक्षण और इंजरी रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई शुरू की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




