औराई। एसं
प्रखंड की डीहजीवर पंचायत के डीहजीवर गांव में सोमवार की सुबह एक महिला की मौत बिजली के करंट से हो गई। मृतका 25 वर्षीया इंदू देवी गांव के बलिराम ठाकुर की पत्नी थी। वार्ड सदस्य जावेद अख्तर ने बताया कि घर में खुले तार से महिला को करंट लगा था। इससे उसकी मौत मौके पर ही हो गई। औराई पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया। परिजनों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया।