सकरा में ट्रेन से कटकर महिला की मौत
रविवार को ट्रेन से कटकर सकरा फरीदपुर की आमना खातून की मौत हो गई। वह कपड़ा लेने रघुवरपुर गई थी। शाम तक वापस नहीं लौटी तो परिजनों ने खोजबीन की। ढोली स्टेशन के पास शव मिला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के...
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरSun, 11 Aug 2024 01:52 PM
Share
सकरा। ढोली रेलवे स्टेशन के पश्चिम सिग्नल पुल के पास रविवार को ट्रेन से कटकर सकरा फरीदपुर के मो. नकी की पत्नी आमना खातून (49) की मौत हो गई। वह धोबी का काम करती थी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल भेज दिया। परिजनों ने बताया कि सुबह में रघुवरपुर गांव की तरफ कपड़ा लेने गई थी, जो शाम तक वापस नहीं लौटी। आशंका होने पर खोजबीन करने निकले तो ढोली स्टेशन के पास शव मिलने की जानकारी मिली। थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।