बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस से महिला का बैग चोरी
मुजफ्फरपुर, वसं.। बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेन से मुजफ्फरपुर आ रही अनामिका कुमारी का ट्रॉली बैग...

मुजफ्फरपुर, वसं.।
बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस ट्रेन से मुजफ्फरपुर आ रही अनामिका कुमारी का ट्रॉली बैग बदमाशों ने चोरी कर लिया। उन्होंने जीआरपी थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। अनामिका मूल रूप से गोपालगंज जिले के शेखपरसा गांव की निवासी हैं और मुजफ्फरपुर में जॉब करती हैं। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह गवालियर से मुजफ्फरपुर आ रही थीं। हाजीपुर से पहले ही वह वॉशरूम गई थीं। इसी दौरान बदमाशों ने उनका ट्रॉली बैग चुरा लिया। बैग में महंगे कपड़े, कीमती सामान व कुछ रुपये के अलावा शैक्षणिक प्रमाणपत्र थे। ट्रॉली बैग गायब होने के बाद अनामिका ने ट्रेन में मार्ग रक्षी दल को तलाशा लेकर कहीं भी रेल पुलिसकर्मी नहीं मिले। तब उन्होंने मुजफ्फरपुर ट्रेन पहुंचने के बाद जीआरपी में शिकायत दर्ज कराई।
