ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरबाल बाल बची स्कूल के बच्चों की जान

बाल बाल बची स्कूल के बच्चों की जान

बीबीगंज के भगवती चरण पथ में गुरुवार दोपहर दर्जनों स्कूली बच्चों समेत कई लोगों की जान बाल बाल बच गई। दोपहर 12.30 बजे मोहल्ले के तार टूटकर सड़क पर गिर गया। लोगों ने सतर्कता बरतते हुए सड़क पर आवागमन बैंड...

बाल बाल बची स्कूल के बच्चों की जान
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरThu, 12 Oct 2017 02:27 PM
ऐप पर पढ़ें

बीबीगंज के भगवती चरण पथ में गुरुवार दोपहर दर्जनों स्कूली बच्चों समेत कई लोगों की जान बाल बाल बच गई। दोपहर 12.30 बजे मोहल्ले के तार टूटकर सड़क पर गिर गया। लोगों ने सतर्कता बरतते हुए सड़क पर आवागमन बैंड कराया और एस्सेल को सूचना दी। टैब जाकर बिजली काटी गई। सचिन कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि टार टूटने की सूचना स्कूल प्रबन्धन को देकर छुट्टी का टाइम बदलवाया गया। क्योंकि उसी समय स्कूल की छुट्टी होने वाली थी। बिजली काटने के बाद करीब एक बजे स्कूल की छुट्टी की गई। आलोक कुमार सिंह ने बताया कि यहां का तार जर्जर है। एक महीने पहले एस्सेल से इसकी शिकायत की गई। लेकिन उसकी ओर से अबतक कोई कार्रवाई नहीं कि गई है। शत्रुघ्न। प्रसाद श्रीवास्तव ने बताया कि यहां एक महीने पहले पोल तो लगाया गया, लेकिन उसपर केबल नहीं चढ़ाया गया। इस इलाके में तार पूरी तरह से जर्जर है। कई बार यहां का तार टूट चुका है। कुणाल सौरभ ने बताया कि इस सड़क से दो दो स्कूल जुड़ा हुआ है और दोनों की छुट्टी होने ही वाली थी। लोगों ने तार टूटते हुए देख लिया वार्ना यहां बड़ा हादसा हो सकता था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें