बिहार को तीन साल में एशिया का सबसे विकसित राज्य बना देंगे: पप्पू
जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि उनकी सरकार बनी तो अगले तीन साल में बिहार को एशिया का सबसे विकसित राज्य बना देंगे। शनिवार को झापहां स्थित एक कॉलेज परिसर में मीनापुर...

जन अधिकार पार्टी के अध्यक्ष राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने कहा कि उनकी सरकार बनी तो अगले तीन साल में बिहार को एशिया का सबसे विकसित राज्य बना देंगे। शनिवार को झापहां स्थित एक कॉलेज परिसर में मीनापुर विस क्षेत्र से पार्टी की प्रत्याशी वीणा यादव के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि बेरोजगारी के मामले में बिहार देश में 26वें स्थान पर है। यहां 1.37 करोड़ लोग बेरोजगार हैं। कहा कि कोरोना काल में 37.83 लाख प्रवासी मजदूरों को अपने खर्चे पर बिहार लाए और करीब 100 दिनों तक सभी को अपने खर्चे पर भोजन भी कराया। बेंगलुरु, महाराष्ट्र, कोटा आदि जगहो पर फंसे बिहारी छात्रों के घर लौटने का प्रबंध किया। सरकार सोयी रही।
पप्पू यादव ने कहा कि सत्ता से बाहर रहने के बाद भी मुजफ्फरपुर शेल्टर होम के सभी पीड़ित परिवारों से मिलकर उनको ढांढ़स बंधाया। उन्होंने कहा कि चमकी बुखार के समय डॉक्टरों की टीम के साथ मीनापुर समेत कई प्रखंडों में पहुंचकर अपने स्तर से लोगों की मदद की। 18 जिला में बाढ़ से 56 लाख लोग प्रभावित हुए। इसमें से 32 लाख लोगों तक उनकी पार्टी ने मदद पहुंचाई। कहा कि सरकार बनाने का मौका मिला तो शोषित, पीड़ित, दलित और अकलियत के लिए काम करके दिखा देंगे।
