ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरबाइक को बचाने में अधिवक्ता की कार रेलिंग तोड़ दूसरे लेन में पलटी

बाइक को बचाने में अधिवक्ता की कार रेलिंग तोड़ दूसरे लेन में पलटी

एनएच 28 के कांटी थाना क्षेत्र के दामोदपुर स्थित हाउसिंग बोर्ड के कार्यालय के सामने रविवार सुबह करीब पौने 11 बजे ओवरटेक कर रहे बाइक सवार को बचाने में...

बाइक को बचाने में अधिवक्ता की कार रेलिंग तोड़ दूसरे लेन में पलटी
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSun, 22 Oct 2023 10:21 PM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता।
एनएच 28 के कांटी थाना क्षेत्र के दामोदपुर स्थित हाउसिंग बोर्ड के कार्यालय के सामने रविवार सुबह करीब पौने 11 बजे ओवरटेक कर रहे बाइक सवार को बचाने में अधिवक्ता की कार रेलिंग से टकरा गई। रेलिंग से टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार उसे तोड़ते हुए दूसरे लेन में जाकर पलट गई। समय से कार में लगे एयरबैग के खुल जाने के कारण उसमें सवार चालक और मालिक अधिवक्ता की जान बच गई। दोनों को हल्की चोट आई। हालांकि, हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई।

हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोग जुट गये। एनएच पर ट्रैफिक धीमी हो गयी। अधिवक्ता ने बताया कि वह जयप्रकाश नगर के रहने वाले हैं। कार से कलाइंट के काम से समस्तीपुर जा रहे थे। इस दौरान एक बाइक सवार दहिने से ओवरटेक करने लगा। इस दौरान उसका संतुलन बिगड़ने लगा, जिसे बचाने में उनकी कार रेलिंग को तोड़ते हुए दूसरे लेन में जाकर पलट गई। वहीं, कांटी थाने की पुलिस ने बताया कि हादसे की जानकारी नहीं मिली है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े