बाइक को बचाने में अधिवक्ता की कार रेलिंग तोड़ दूसरे लेन में पलटी
एनएच 28 के कांटी थाना क्षेत्र के दामोदपुर स्थित हाउसिंग बोर्ड के कार्यालय के सामने रविवार सुबह करीब पौने 11 बजे ओवरटेक कर रहे बाइक सवार को बचाने में...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता।
एनएच 28 के कांटी थाना क्षेत्र के दामोदपुर स्थित हाउसिंग बोर्ड के कार्यालय के सामने रविवार सुबह करीब पौने 11 बजे ओवरटेक कर रहे बाइक सवार को बचाने में अधिवक्ता की कार रेलिंग से टकरा गई। रेलिंग से टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार उसे तोड़ते हुए दूसरे लेन में जाकर पलट गई। समय से कार में लगे एयरबैग के खुल जाने के कारण उसमें सवार चालक और मालिक अधिवक्ता की जान बच गई। दोनों को हल्की चोट आई। हालांकि, हादसे में कार क्षतिग्रस्त हो गई।
हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोग जुट गये। एनएच पर ट्रैफिक धीमी हो गयी। अधिवक्ता ने बताया कि वह जयप्रकाश नगर के रहने वाले हैं। कार से कलाइंट के काम से समस्तीपुर जा रहे थे। इस दौरान एक बाइक सवार दहिने से ओवरटेक करने लगा। इस दौरान उसका संतुलन बिगड़ने लगा, जिसे बचाने में उनकी कार रेलिंग को तोड़ते हुए दूसरे लेन में जाकर पलट गई। वहीं, कांटी थाने की पुलिस ने बताया कि हादसे की जानकारी नहीं मिली है।
