ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरजहां शराब का धंधा वहां के थानेदार पर कार्रवाई

जहां शराब का धंधा वहां के थानेदार पर कार्रवाई

वैशाली व रोहतास में जहरीली शराब पीने से हुई मौत के बाद इसकी रोकथाम के लिए मुजफ्फरपुर जोन के आईजी सुनील कुमार भी सख्त हो गए हैं। धंधेबाजों, शराबियों और शराब के आयात-निर्यात पर रोकथाम के लिए मुजफ्फपुर...

जहां शराब का धंधा वहां के थानेदार पर कार्रवाई
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरThu, 23 Nov 2017 06:44 PM
ऐप पर पढ़ें

वैशाली व रोहतास में जहरीली शराब पीने से हुई मौत के बाद इसकी रोकथाम के लिए मुजफ्फरपुर जोन के आईजी सुनील कुमार भी सख्त हो गए हैं। धंधेबाजों, शराबियों और शराब के आयात-निर्यात पर रोकथाम के लिए मुजफ्फपुर एसएसपी समेत प्रक्षेत्र के सभी एसपी को कड़े निर्देश दिए हैं। साथ ही कहा है कि जिन थाना व ओपी क्षेत्र में शराब का धंधा होता है, उनके अधिकारियों के खिलाफ सीधे दंडात्मक कार्रवाई होगी। मुजफ्फरपुर जोन के आईजी ने कहा कि शराब की आवक की रोकथाम के लिए एसएसपी व एसपी जिले के डीएम, उत्पाद अधीक्षक, पुलिसकर्मियों और चौकीदार व दफादारों के साथ संयुक्त बैठक करें। शराब के धंधे पर लगाम लगाने के लिए ठोस रणनीति तैयार करें। इस बाबत मुजफ्फरपुर के एसएसपी, सीतामढ़ी, शिवहर, पूर्वी व पश्चिमी चंपारण, वैशाली, गोपालगंज, सिवान, बगहा के एसपी को पत्र भेजा गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें