मार्च में ही 35 डिग्री पर पहुंचा पारा, झुलसाने लगी गर्मी
मुजफ्फरपुर में मौसम में उतार चढ़ाव जारी है। पिछले 24 घंटे में दिन का तापमान 35 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि रात का तापमान 13.5 डिग्री रहा। मौसम विभाग ने अगले तीन दिनों में बारिश और ओला वृष्टि की संभावना...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। जिले के मौसम में उतार चढ़ाव का दौर बुधवार को भी जारी रहा। पिछले 24 घंटे में जहां दिन के तापमान में और बढ़ोतरी देखी गई। वहीं, रात में तापमान में गिरावट आई। दिन का तापमान दो डिग्री चढ़कर 35 डिग्री पर पहुंच गया। इसके साथ सात से आठ किमी की गति से हवा ने झुलसानेवाली गर्मी का अहसास कराया। कारोबारी दिन होने के बावजूद दोपहर में सड़कों पर सामान्य दिनों की अपेक्षा काफी कम यातायात रहा। वहीं, रात का तापमान 2.5 डिग्री के साथ 13.5 डिग्री दर्ज किया गया।
मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को अगले तीन दिनों का पूर्वानुमान जारी किया। बताया कि मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के कुछ जिलों में बारिश के साथ ओला वृष्टि हो सकती है। पूसा के डॉ. राजेन्द्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विवि के मौसम विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ. ए सत्तार ने बताया कि गुरुवार को अधिकतम तापमान स्थिर रह सकता है। दिन के तापमान के अधिक रहने का असर रात के तापमान पर पड़ सकता है। दो डिग्री तक की वृद्धि के साथ रात का तापमान एक बार फिर 16 डिग्री के आसपास पहुंच सकता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।