ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरफिर बदला मौसम,कई इलाकों में हुई बारिश

फिर बदला मौसम,कई इलाकों में हुई बारिश

मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल चला है। मंगलवार शाम से चंपारण में अच्छी बारिश हुई। रात में मुजफ्फरपुर के भी कुछ इलाकों में वर्षा हुई। उत्तर बिहार में अगले चौबीस घंटे में मध्यम बारिश के आसार बने हुए हैं।...

फिर बदला मौसम,कई इलाकों में हुई बारिश
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरWed, 12 Aug 2020 04:14 AM
ऐप पर पढ़ें

मौसम का मिजाज एक बार फिर बदल चला है। मंगलवार शाम से चंपारण में अच्छी बारिश हुई। रात में मुजफ्फरपुर के भी कुछ इलाकों में वर्षा हुई। उत्तर बिहार में अगले चौबीस घंटे में मध्यम बारिश के आसार बने हुए हैं। इस दौरान अधिकांश जिलों में आसमान में बादल छाये रह सकते हैं। डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय विश्वविद्यालय, पूसा ने 16 अगस्त तक का मौसम का पूर्वानुमान जारी किया है। इस अवधि में 12 किमी तक की रफ्तार से पूरवा हवा चल सकती है। इस दौरान अधिकतम तापमान 32-35 व न्यूनतम तापमान 25-27 डिग्री रह सकता है।

पूर्वानुमान की अवधि में सुबह में आर्द्रता 80-85 प्रतिशत व दोपहर में 50-55 प्रतिशत रहने की संभावना है। डॉ राजेंद्र प्रसाद केंद्रीय कृषि विश्वविद्यालय पूसा के मौसम विभाग ने मंगलवार को अधिकतम तापमान 33.5 डिग्री व न्यूनतम तापमान 22.5 डिग्री रिकार्ड किया।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें