ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरलोकसभा चुनाव 2019 : हमने किसी का हक नहीं मारा, देश को लाल बत्ती से बाहर निकाला : मोदी

लोकसभा चुनाव 2019 : हमने किसी का हक नहीं मारा, देश को लाल बत्ती से बाहर निकाला : मोदी

पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डा परिसर में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ये लहर नहीं ललकार है, एक बार फिर मोदी सरकार...

पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डा परिसर में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ये लहर नहीं ललकार है, एक बार फिर मोदी सरकार...
1/ 2पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डा परिसर में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ये लहर नहीं ललकार है, एक बार फिर मोदी सरकार...
पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डा परिसर में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ये लहर नहीं ललकार है, एक बार फिर मोदी सरकार...
2/ 2पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डा परिसर में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ये लहर नहीं ललकार है, एक बार फिर मोदी सरकार...
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरTue, 30 Apr 2019 01:21 PM
ऐप पर पढ़ें

पीएम नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डा परिसर में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि ये लहर नहीं ललकार है, एक बार फिर मोदी सरकार है। प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने गरीबों तक विकास पहुंचाया है। सामान्य गरीब युवा को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया है। किसी का हक नहीं मारा। देश को लाल बत्ती की संस्कृति से बाहर निकाला। गांव-गांव में बिजली की आपूर्ति की गई है। पांच लाख तक का निशुल्क इलाज की सुविधा दी है। गरीब बहनों के घर इज्जत घर देने का काम किया। गैस पहुंचाई गई। मोदी वादों का पक्का है। हमने संकल्प लिया कि 2022 तक हर गरीब के पास पक्का घर होगा। 23 मई को नतीजे आएंगे, फिर एक बार मोदी सरकार आएगी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि मैं अभी नीतीश कुमार को सुन रहा था, हमारी माताएं बहनें उनकी बातों का स्वागत कर रही थी, ये बिहार में ही देखने को मिलता है। लीची और आम जैसी मिठास स्वीट सिटी में ही संभव है। ये कई लोगों के लिए कड़वाहट पैदा करेगा। चार चरणों के बाद ये लोग चारों खाने चित्त हो जाने वाले हैं। अगले चरण में तय होगा कितनी बड़ी हार होगी। हमारी जीत कितनी भव्य होगी।

पीएम मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी ताकत बढ़ाने का मतलब है बिहार को फिर से पीछे ले जाना। नीतीश जी, पासवान जी सुशील जी, सभी के प्रयत्नों से बिहार ने पुराने दौर को पीछे छोड़ा है। एनडीए की जीत को लोग बेताब हैं। बिहार के लोगों को सावधान रहने की जरूरत है, उनकी ताकत बढ़ाने का मतलब लूटपाट के दिन। वापस लाना, उनकी ताकत बढ़ाने का मतलब, हत्या, अपहरण, गुडागर्दी व घोटाले की वापसी।

प्रधानमंत्री ने कहा कि ये जाति में बांटकर, अपना स्वार्थ साध रहे हैं। अपने काले कारनामे छिपा रहे। क्या आप दिल्ली में कमजोर, मजबूर सरकार बनाना चाहते। जो जेल में,जेल के दरवाजे पर हैं, जो बेल पर हैं, वे सब केंद्र में एक मजबूत सरकार को बर्दाश्त नहीं करना चाहते। लेकिन हमारे अभियान की रफ्तार कम नहीं हो सकती। उन्हें हर काम का हिसाब देना होगा, गरीब का एक-एक पैसा लौटाना होगा। सभा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान के अलावा एनडीए के कई और भी दिग्गज ने इस सभा में शिरकत की।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें