ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरबिना प्लानिंग के नालों की सफाई से जलजमाव कायम

बिना प्लानिंग के नालों की सफाई से जलजमाव कायम

बारिश थमने व बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में कमी के बाद भी शहर के दो दर्जन वार्ड से जुड़े करीब सौ मोहल्ले व गलियों के लोगों को अब भी जलजमाव से राहत नहीं मिल सकी है। लंबे समय से जमा गंदा पानी व कीचड़ से...

बिना प्लानिंग के नालों की सफाई से जलजमाव कायम
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरWed, 19 Aug 2020 10:03 PM
ऐप पर पढ़ें

बारिश थमने व बूढ़ी गंडक नदी के जलस्तर में कमी के बाद भी शहर के दो दर्जन वार्ड से जुड़े करीब सौ मोहल्ले व गलियों के लोगों को अब भी जलजमाव से राहत नहीं मिल सकी है। लंबे समय से जमा गंदा पानी व कीचड़ से गली व मोहल्लों की स्थिति गंभीर होती जा रही है। निगम की ओर से जेसीबी, टैंकर व सफाई कर्मियों की मदद से जल निकासी की कवायद से लोगों को फायदा नहीं मिल रहा है। ऐसा बिना प्लानिंग के नालों की सफाई के कारण हो रहा है। बालूघाट के कई लोगों ने निगम की सफाई व्यवस्था पर सवाल उठाया है। बताया कि नाला जगह-जगह जाम है। योजनाबद्ध तरीके से नालों की सफाई नहीं करायी जा रही है। इस कारण स्लुइस गेट खुलने के बावजूद बालूघाट, गोला बांध रोड, पंकज मार्केट, जंगली माई स्थान आदि गलियों में पूर्व की तरह जलजमाव है। जल निकासी के लिए निगम के पास प्लानिंग नहीं है। मिठनपुरा के चर्च रोड, पीएनटी रोड, हाजी कॉलोनी, अतरदह, आनंद मार्ग, इंदिरा कॉलोनी, ब्रह्मपुरा, झिटकहिया, बीबीगंज, सादपुरा किला, गन्नीपुर, धुनिया टोला समेत दर्जनों गली मोहल्लों की स्थिति बेहद खराब होती जा रही है। बदबू व गंदगी से लोगों को पल-पल समय बिताने में परेशानी हो रही है। बड़ी संख्या में लोग घरों में कैद हो गए है। नगर आयुक्त मणेश कुमार मीणा ने बताया कि बालूघाट, गोशाला व अतरदह समेत कई इलाकों में जल निकासी के लिए कार्य चल रहा है। पानी निकासी के लिए लोगों से सुझाव भी लिए जा रहे हैं। शीघ्र ही सभी मोहल्ले जलजमाव से मुक्त होंगे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें