ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरबागमती, लखनदेई, मनुषमारा का जलस्तर बढ़ा

बागमती, लखनदेई, मनुषमारा का जलस्तर बढ़ा

बागमती, लखनदेई, मनुषमारा का जलस्तर बढ़ा

बागमती, लखनदेई, मनुषमारा का जलस्तर बढ़ा
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSat, 11 Jul 2020 03:24 AM
ऐप पर पढ़ें

बागमती नदी के जलस्तर में गुरुवार देर रात से ही अचानक तेज वृद्धि होने लगी। बागमती तटबंध उत्तरी और दक्षिणी पर विस्थापित परिवार शरण ले रखें हैं। शुक्रवार दोपहर बाद बभनगामा पश्चिमी गांव में नदी पर बनी चचरी तेज धारा में बह गई। जलस्तर बढ़ने से बभनगामा पश्चिमी, हरनी टोला, मधुवन प्रताप समेत एक दर्जन गांव कस्बे एक बार फिर बागमती के पानी से चारों ओर से घिर गए हैं। तमाम आवागमन इन गांव का बंद हो गया है। सभी पगडंडी रास्ते डूब चुके हैं। हालांकि देर शाम तक किसी घर में बाढ का पानी नहीं घुसा था। विस्थापित संघर्ष मोर्चा के संयोजक आफताब आलम ने बताया कि पानी की जो गति है देर रात तक सैकड़ों घरों में पानी घुस जाएगा। बभनगामा पश्चिमी में डेढ़ दर्जन परिवार चारों ओर से बागमती के पानी से घिर चुके हैं। सीओ ज्ञानानंद ने बताया की तत्काल सभी संबंधित गांव में जरूरत के हिसाब से 12 नावों की व्यवस्था की गई है। वहीं बाढ़ के हालात पर प्रशासन की पैनी नजर है। इधर, मनुषमारा का पानी भी लखनदेई नदी से मिलकर धरहरवा पंचायत के बाद घनश्यामपुर पंचायत को अपनी चपेट में ले लिया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें