ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरऔराई में पानी स्थित, परेशानी यथावत

औराई में पानी स्थित, परेशानी यथावत

बागमती के जलस्तर में बुधवार की देर रात तक जलस्तर में वृद्धी जारी रही। हालांकि गुरुवार सुबह से जलस्तर स्थिर...

औराई में पानी स्थित, परेशानी यथावत
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरFri, 20 Sep 2019 01:27 AM
ऐप पर पढ़ें

बागमती के जलस्तर में बुधवार की देर रात तक जलस्तर में वृद्धी जारी रही। हालांकि गुरुवार सुबह से जलस्तर स्थिर है।

हालांकि जलस्तर में स्थिरता से बागमती तटबंध के अंदर बसे तकरीबन एक दर्जन गांवों को कोई राहत नहीं मिल सकी है। आवागमन से लेकर शौचालय जाने व रोजमर्रा के सामानों की समस्या बरकरार है। वहीं बाढ़ का खतरा कम होते देख कई गांव से छोटी और बड़ी नाव को जहां तहां छोड़ दिया गया था, जिसे पानी के अंदर से विस्थापितों द्वारा निकालने का प्रयास दिनभर किया गया। बभनगामा पश्चिमी के अलिईमाम, सत्यनारायण चौधरी समेत कई ने बताया कि सब लोग बांध पर से गांव लौट गए थे। बाढ़ का खतरा टल गया था, यही सोचकर लोग लौटे थे पुनः बागमती तटबंध पर टूटी फूटी झोपड़ियों को पॉलीथिन टांग कर ठीक किया जा रहा है। इससे ज्यादा पानी अगर होती है तो घर छोड़कर तमाम लोग फिर बांध पर बाढ़ आ जाएंगे। खासकर माल मवेशी के सामने चारा की भयानक समस्या उत्पन्न हो गई है। फसल के साथ पशु चारा व सभी पगडंडी रास्ते डूब गए हैं नाव के अभाव में पानी मे तैरकर पार करना पड़ रहा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें