ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरनाले की सफाई के बाद मंदिर रोड से निकला पानी

नाले की सफाई के बाद मंदिर रोड से निकला पानी

नगर निगम गरीबनाथ मंदिर परिसर और आसपास के इलाके की सफाई में लगातार जुटा है। मेयर स्वयं मंदिर परिसर से लेकर कावंरिया शिविर तक में जारी कार्य पर नजर जमाए हुए हैं। उन्होंने बीते 24 घंटे में तीन बार ...

नाले की सफाई के बाद मंदिर रोड से निकला पानी
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरFri, 07 Jul 2017 08:30 PM
ऐप पर पढ़ें

नगर निगम गरीबनाथ मंदिर परिसर और आसपास के इलाके की सफाई में लगातार जुटा है। मेयर स्वयं मंदिर परिसर से लेकर कावंरिया शिविर तक में जारी कार्य पर नजर जमाए हुए हैं। उन्होंने बीते 24 घंटे में तीन बार पहुंचकर कार्यों का जायजा लिया। शुक्रवार दोपहर बाद भी मेयर अधिकारियों व कुछ वार्ड पार्षदों के साथ कार्य के निरीक्षण को पहुंचे। उधर, गरीबस्थान मंदिर रोड से अब पानी पूरी तरह निकल गया है। गुरुवार की देर रात सुपर शकर मशीन से हुई मंदिर आसपास के नाले की सफाई से काफी राहत मिली है। वहीं, कावंरिया शिविर स्थल डीएन हाई स्कूल, आरडीएस कॉलेज और गंडक कार्यालय में फैली गंदगी की सफाई पूरी हो गई है। यहां गड्ढे में मिट्टी भरा जा रहा है। मुखर्जी सेमीनरी हाई स्कूल रोड में भी मिट्टी भरने का काम शुरू हो गया है। बयान- श्रावणी मेला की तैयारी के मद्देनजर नगर निगम को सौंपे गए कार्य को हर हाल में शनिवार की देर शाम तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके लिए मैं स्वयं भी तत्पर हूं। वह स्वयं जारी कार्यों पर नजर बनाए हुए हैं। -सुरेश कुमार, मेयर

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें