ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरआरोपित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मांगा वारंट

आरोपित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मांगा वारंट

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने कोर्ट से कई मामलों के आरोपित लगभग एक दर्जन अधिकारी व आधा दर्जन पंचायत प्रतिनिधियों के खिलाफ वारंट की मांग की...

आरोपित अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के खिलाफ मांगा वारंट
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरTue, 01 May 2018 01:32 AM
ऐप पर पढ़ें

निगरानी अन्वेषण ब्यूरो ने कोर्ट से कई मामलों के आरोपित लगभग एक दर्जन अधिकारी व आधा दर्जन पंचायत प्रतिनिधियों के खिलाफ वारंट की मांग की है। इन अधिकारियों में दो एडीएम स्तर के अधिकारी हैं जो जिले से बाहर तैनात हैं। वहीं कई सीओ भी हैं जो दूसरे जिलों में चले गए हैं। इनके अलावा आरोपितों में दो मुखिया समेत आधा दर्जन पंचायत प्रतिनिधि शामिल हैं।

विभागीय सूत्रों ने बताया कि गायघाट व मड़वन प्रखंड में मनरेगा, खाद्यान्न व सोलर लाइट लगाने में गड़बड़ी की शिकायत हुई थी। निगरानी जांच के दौरान शिकायतों को सही पाया है। आरोपितों के खिलाफ साक्ष्य जुटाने के बाद निगरानी कोर्ट से वारंट की मांग की गई है। अधिकारियों व पंचायत प्रतिनिधियों के नाम सूची में शामिल होने से हड़कंप मचा है। निगरानी सूत्रों के मुताबिक कोर्ट से वारंट हासिल होते ही आरोपितों की गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें