रेलवे की संपत्ति चुराने में फरार वारंटी गिरफ्तार
रेलवे का लोहा व अन्य संपत्ति चोरी करने के आरोप में 18 साल से फरार वारंटी मो. चांद को आरपीएफ ने गुरुवार को उसके घर में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया।...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता।
रेलवे का लोहा व अन्य संपत्ति चोरी करने के आरोप में 18 साल से फरार वारंटी मो. चांद को आरपीएफ ने गुरुवार को उसके घर में छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया। उसे वर्ष 2005 में चोरी के आरोप में जेल भेजा गया था। जमानत पर बाहर निकलने के बाद कई तारीखों पर कोर्ट में पेश नहीं होने पर उसके खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी हुआ था। गुरुवार को उसके ब्रह्मपुरा के गफूर बस्ती स्थित घर आने की सूचना मिलते ही आरपीएफ पोस्ट प्रभारी मनीष कुमार ने दल-बल के साथ घेराबंदी की और उसे गिरफ्तार कर लिया। उसे आगे की कार्रवाई के लिए सोनपुर रेलवे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।