रेलवे में ट्रेड यूनियनों की मान्यता को लेकर मतदान शुरू
मुजफ्फरपुर में रेलवे ट्रेड यूनियनों की मान्यता के लिए मतदान शुरू हो गया है। 108 मतदान केंद्रों पर तीन दिवसीय गुप्त मतदान में 44.97 प्रतिशत वोटिंग हुई। कुल 35,181 वोट डाले गए हैं। इस चुनाव में छह ट्रेड...
मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता। रेलवे में ट्रेड यूनियनों की मान्यता को लेकर पूर्व मध्य रेल में मुजफ्फरपुर जंक्शन समेत 108 मतदान केंद्रों पर बुधवार की सुबह 8 बजे से तीन दिवसीय गुप्त मतदान शुरू हो गया। शाम 5 बजे तक 44.97 प्रतिशत वोटिंग हुई। कुल 35 हजार 181 वोट डाले गए। स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव के लिए 738 अफसर व कर्मी की तैनाती की गई है। सभी मतदान केंद्रों पर सीसीटीवी सर्विलांस सिस्टम के साथ सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। मुख्यालय कार्यालय में स्थापित सेंट्रल कंट्रोल व कमांड सेंटर से पूरे मतदान की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पूमरे के प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी बीके सिंह को रिटर्निंग ऑफिसर और वरिष्ठ उप महाप्रबंधक शैलेश वर्मा को केंद्रीय पर्यवेक्षक के रुप में तैनात किया गया है। मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चन्द्र के मुताबिक ट्रेड यूनियनों की मान्यता हेतु कराये जा रहे इस चुनाव में छह ट्रेड यूनियन और 78 हजार 228 मतदाता भाग ले रहे हैं। इसके लिए दानापुर मंडल में 17, डीडीयू मंडल में 19, धनबाद मंडल में 33, सोनपुर मंडल में 15 व समस्तीपुर मंडल में 17 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। पूर्व मध्य रेल मुख्यालय व निर्माण विभाग में 3 मतदान केन्द्र, प्लांट डिपो/डीडीयू में 2, वर्क्सशॉप/समस्तीपुर व कैरेज रिपेयर वर्क्सशॉप में भी एक-एक मतदान केन्द्र बनाए गए हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।