Viral Video Shows Husband Dragging Wife Out of Home Police Take Action पत्नी को घसीटते हुए घर से निकालने का वीडियो वायरल, Muzaffarpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsViral Video Shows Husband Dragging Wife Out of Home Police Take Action

पत्नी को घसीटते हुए घर से निकालने का वीडियो वायरल

मुजफ्फरपुर में एक वायरल वीडियो में पति को पत्नी को घसीटकर घर से बाहर निकालते हुए देखा गया है। एसएसपी ने पारू थानेदार को कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। पत्नी के पिता ने एफआईआर के लिए आवेदन दिया है।...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 26 Dec 2024 01:19 AM
share Share
Follow Us on
पत्नी को घसीटते हुए घर से निकालने का वीडियो वायरल

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। पारू थाना की रामपुर केश उर्फ मलाही पंचायत के खरीहनिया गांव में पत्नी को घसीटकर घर से निकालते हुए पति का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि ‘हिन्दुस्तान नहीं करता है। वायरल वीडियो के आधार पर एसएसपी राकेश कुमार ने पारू थानेदार मोनू सिंह को मामले में कार्रवाई का निर्देश दिया है। इधर, घर से निकाली गई महिला के पिता जगन्नाथपुर कुढ़नी निवासी अवधेश प्रसाद यादव ने पारू थाने में एफआईआर के लिए आवेदन दिया है।

अवधेश ने पुलिस को बताया है कि उसकी पुत्री पूजा कुमारी का विवाह 2013 में संजय से हुआ था। तीन से चार साल तक ससुराल में पूजा ठीक से रही। इसके बाद संजय व सुसराल के अन्य लोग उसके साथ मारपीट करने लगे। प्रताड़ना की हद पार कर गई तो अवधेश यादव बेटी को घर ले गए। इसके बाद जब भी पूजा ससुराल में आती तो उसके साथ मारपीट किया जाता था। बुधवार को भी मायके वाले उसे लेकर संजय के घर पर पहुंचे तो उसके धक्का देकर पक्का फर्श पर गिरा दिया। फिर धसीटते हुए उसे घर के बाहर कर दिया गया। उसका सारा सामान गेट के बाहर लाकर फेंक दिया गया। एक बेटी को लेकर पूजा दर-दर की ठोकर खा रही है। थानेदार ने बताया कि दोनों पति पत्नी के बीच पहले से न्यायालय मे मुकदमा चल रहा है। संजय की ओर से तलाक का केस किया गया है। केस के बावजूद पूजा पति के घर में रहने आ गई। उसे जबरन पति के घर में घुसाया गया जिसको लेकर विवाद हुआ है। मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।