बोचहां से वीआईपी लड़ेगी चुनाव, सीएम करेंगे प्रत्याशी की घोषणा: मुकेश
बोचहां से वीआईपी लड़ेगी चुनाव, सीएम करेंगे प्रत्याशी की घोषणा: मुकेश

वीआईपी एसएसटी प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमर पासवान के नाजीरपुर स्थित आवास पर होली मिलन समारोह हुआ। इसमें पशुपालन एवं मत्स्यपालन मंत्री मुकेश साहनी ने कहा कि बोचहां सीट वीआईपी कोटे की है और दिवंगत मुसाफिर पासवान यहां से विधायक रहे हैं तो उन्हीं के परिवार से किसी को उम्मीदवार बनाया जाएगा, जिसको आपलोग भली-भांति जानते हैं। लेकिन उम्मीदवारी की घोषणा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे। 22 मार्च को नामांकन की तैयारी करने के लिए उन्होंने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि सीट बंटवारे की कोई समस्या नहीं है।
समारोह में पूर्व एमएलसी दिनेश प्रसाद सिंह, वीआईपी जिलाध्यक्ष जयनंदन सहनी, अमित कुमार सहनी, पूर्व जिप मुक्तेश्वर प्रसाद सिंह, जिला पार्षद प्रियदर्शनी शाही, संतलाल पासवान, मुखिया तरुण पासवान, विजय पासवान, सुरेंद्र दास, पूर्व मुखिया राजहंस यादव, मो. अफरोज, भीमबली सहनी, संतलाल सहनी, चंद्रमणि पाठक, बोचहां जदयू अध्यक्ष श्याम सुंदर पटेल, पैक्स अध्यक्ष महेश ओझा, पूर्व प्रमुख पप्पू कुमार, मो. महमूद आलम, मो. अली, मो अब्बास आदि थे।
