गायघाट में राजद नेता के साथ मारपीट
जमालपुर कोदयी पंचायत में पैक्स अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह और उनके समर्थकों ने राजद के पंचायत अध्यक्ष राजीव कुमार की पिटाई की। इस घटना का वीडियो वायरल हो गया है, हालांकि इसकी सच्चाई की पुष्टि नहीं हुई है।...

गायघाट, एक संवाददाता। जमालपुर कोदयी पंचायत में पैक्स अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह और उसके समर्थकों द्वारा राजद के पंचायत अध्यक्ष राजीव कुमार की पिटाई का वीडियो वायरल हुआ है। हालांकि, हिन्दुस्तान अखबार वायरल वीडियो की सच्चाई की पुष्टि नहीं करता है। मामले को लेकर राजीव कुमार ने बेनीबाद थाना में पैक्स अध्यक्ष अनिल कुमार सिंह एवं उसके दोनों बेटे पर मारपीट एवं लूटपाट का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस को बताया कि दो दिन पहले पैक्स अध्यक्ष द्वारा बिचौलिया से धान खरीदने का आरोप लगाते हुए डीएम को आवेदन दिया था। रविवार को बीसीओ गायघाट अजय कुमार मामले की जांच करने जमालपुर कोदयी पहुंचे थे। किसानों से पूछताछ कर ही रहे थे कि पैक्स अध्यक्ष व उसके समर्थक मारपीट करने लगे। इधर, पैक्स अध्यक्ष ने राजीव कुमार के खिलाफ थाना में आवेदन दिया है, जिसमें मारपीट का आरोप लगाया है। थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।