भगवानपुर में दो पक्षों में हिंसक झड़प, रोड़ेबाजी
बस और ऑटो परिचालन को लेकर विवाद की बात

सदर थाना क्षेत्र के भगवानपुर पोखर के समीप सोमवार देर रात दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हुई। दोनों तरफ से रोड़ेबाजी भी की गई। इसमें आधा दर्जन से अधिक लोग जख्मी हो गए। सभी का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है।
एक पक्ष से राजू पासवान, चंदन, नीलू, सनी और कुंदन समेत अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। ये सभी थाना पर शिकायत दर्ज कराने पहुंचे हैं। थानेदार संजीव सिंह निराला ने बताया कि दोनों तरफ से मारपीट की बात सामने आ रही है। छानबीन की जा रही है। राजू ने बताया कि वर्चस्व जमाने के लिए आरोपित पक्ष के लोग उनके बेटे को रॉड से मारपीट कर रहे थे। बचाने गए तो उनके साथ भी मारपीट की गई। घर पर रोड़ेबाजी की। पुलिस का कहना है कि दोनों पक्ष रेवा रोड में बस स्टैंड और ऑटो स्टैंड में इंचार्ज का काम करता है। परिचालन को लेकर विवाद चलने की बात सामने आई है। इसी को लेक घटना घटी है। अभी पूछताछ कर आगे की कार्रवाई चल रही है।
