Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsViolence Erupts at Orchestra Event in Motipur Multiple Injured

ऑर्केस्ट्रा में दो गुटों के बीच मारपीट, पुलिस पर हमला

मोतीपुर में पंसलवा चौक के पास ऑर्केस्ट्रा के दौरान दो गुटों के बीच मारपीट हुई, जिससे भगदड़ मच गई। करीब आधा दर्जन लोग घायल हुए। पुलिस के पहुंचने पर शरारती तत्वों ने हमला किया, जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरFri, 3 Oct 2025 09:55 PM
share Share
Follow Us on
ऑर्केस्ट्रा में दो गुटों के बीच मारपीट, पुलिस पर हमला

मोतीपुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। थाना क्षेत्र के पंसलवा चौक के समीप गुरुवार की देर रात ऑर्केस्ट्रा में दो गुटों के बीच मारपीट हो गई। इस दौरान भगदड़ मच गई। घटना में करीब आधा दर्जन लोग चोटिल हो गए। इस बीच पुलिस के पहुंचते ही शरारती तत्वों ने हमला बोल दिया। इसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। पुलिसकर्मी की वर्दी फाड़ने की भी चर्चा है। मामला बिगड़ता देख मोतीपुर समेत कई थानों की पुलिस को बुलाया गया। हालांकि, पुलिस के पहुंचने से पहले सभी फरार हो गए। बताया जाता है कि पूजा समिति की ओर से ऑर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया था। कार्यकम रात 11 बजे शुरू हुआ।

इस बीच कुछ लोग स्टेज पर चढ़ गए। दर्शक दीर्घा में बैठे किसी ने स्टेज पर मोबिल फेंक दिया, जिसके बाद स्टेज से उतरे लोगों ने युवक की पिटाई कर दी। उसके बाद दोनों ओर से मारपीट शुरू हो गई। थानाध्यक्ष संजीव कुमार सिंह ने बताया कि छानबीन की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।