ट्रांसफॉर्मर बदलने की मांग को लेकर ग्रामीणों का हंगामा
सरैया के अमैठा पंचायत के वार्ड-10 में बिजली समस्या को लेकर ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। 16 केवीए ट्रांसफॉर्मर की मांग को लेकर धनुपरा पावर सब स्टेशन पर प्रदर्शन किया गया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि...
सरैया, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड की अमैठा पंचायत के वार्ड-10 में लंबे समय से जारी बिजली समस्या के खिलाफ मंगलवार को ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। गांव के कुइयां पोखर के समीप लगे 16 केवीए के ट्रांसफॉर्मर को बदलने की मांग को लेकर दर्जनों लोग धनुपरा पावर सब स्टेशन पहुंचे और जमकर हंगामा किया। इस दौरान ग्रामीणों ने बिजली विभाग के जेई को घेरकर जवाब-तलब किया। ग्रामीण प्रियरंजन कुमार, गुड्डू कुमार, मनीष कुमार, श्रीनारायण भगत, शंकर भगत, कमल भगत, मुकेश कुशवाहा, विकाश कुमार आदि ने बताया कि 16 केवीए का ट्रांसफॉर्मर डेढ़ सौ उपभोक्ताओं के लोड के कारण हमेशा ओवरलोड होकर जल जा रहा है।
इससे इससे जुड़े इलाकों में कई दिनों तक बिजली आपूर्ति बाधिक रहती है। यही नहीं, उन्हें लो वोल्टेज की समस्या से भी दो चार होना पड़ता है। ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए कहा कि करीब हर रात को ट्रांसफॉर्मर का फ्यूज उड़ जाता है और आपूर्ति बाधित हो जाती है। इसकी शिकायत करने पर अगले दिन इसे ठीक किया जाता है। बताया कि वर्ष 2018 से ही यहां बड़ा ट्रांसफॉर्मर लगाने की मांग की जा रही है। सांसद और विधायक की अनुशंसा के बावजूद अब तक ट्रांसफॉर्मर बदला नहीं जा सका है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि 15 दिन के अंदर नया ट्रांसफॉर्मर नहीं लगाया गया तो सरैया-जैतपुर मुख्य मार्ग एसएच-86 को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा। इसकी सारी जवाबदेही बिजली विभाग के अधिकारियों की होगी। उधर, जेई राजीव रंजन ने बताया कि चार साल पहले तत्कालीन जेई अमित कुमार ने ट्रांसफॉर्मर बदलने की रिपोर्ट की थी। वह भी रिपोर्ट कर चुके हैं, लेकिन तकनीकी कारणों से कार्य पूरा नहीं हो सका है। वहीं, विभाग के एसडीओ मो. ओजैर आलम ने कहा कि मामले की जांच कर शीघ्र कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।




