ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरसचिव के चुनाव में गड़बड़ी के आरोप में ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा बीडीओ का घेराव

सचिव के चुनाव में गड़बड़ी के आरोप में ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा बीडीओ का घेराव

नलजल योजना के तहत गौड़ा पंचायत के वार्ड पांच में रविवार को वार्ड क्रियान्वयन व प्रबंध समिति के सचिव पद के लिए कराए गए चुनाव के दौरान ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने चुनाव में गड़बड़ी का आरोप...

सचिव के चुनाव में गड़बड़ी के आरोप में ग्रामीणों ने किया जमकर हंगामा बीडीओ का घेराव
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSun, 10 Jun 2018 09:29 PM
ऐप पर पढ़ें

नलजल योजना के तहत गौड़ा पंचायत के वार्ड पांच में रविवार को वार्ड क्रियान्वयन व प्रबंध समिति के सचिव पद के लिए कराए गए चुनाव के दौरान ग्रामीणों ने जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने चुनाव में गड़बड़ी का आरोप लगाते हर बीडीओ मो. यूनुस सलीम का घेराव किया। वार्ड क्रियान्वयन व प्रबंध समिति के गठन के लिए प्राथमिक विद्यालय परसा सदन में वार्ड सदस्य विश्वनाथ भगत की अध्यक्षता में ग्रामीणों की बैठक हुई। इसमें समिति गठन के लिए प्रस्ताव लिखा गया। जिसपर ग्रामीणों ने अपना हस्ताक्षर किया। इसमें सर्वसम्मति से प्रबंध समिति के सात सदस्यों का मनोनयन किया गया। इसके बाद समिति के सचिव पद के चयन की प्रक्रिया शुरू हुई। इस दौरान सचिव पद के लिये दो दावेदार देवीलाल भगत व राजकुमार रंजन सामने आ गए। ऐसी परिस्थिति में हाथ उठाकर वोटिंग हुई। जिस आधार पर वार्ड सदस्य विश्वनाथ भगत ने राजकुमार रंजन को प्रबंध समिति का सचिव निर्वाचित घोषित कर दिया। इससे दूसरे दावेदार देवीलाल भगत के समर्थकों ने हंगामा शुरू कर दिया। मौके पर मौजूद प्रखंड विकास पदाधिकारी मो. युनूस सलीम का धेराव कर समिति के गठन प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए आज के बैठक व निर्वाचन को रद्द करने की मांग की। स्थानीय मुखिया विंदेश्वरी दास ने आक्रोशित ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया। किन्तु ग्रामीण अपनी मांग पर अड़े रहे । इधर, बीडीओ मो. युनूस सलीम ने बताया कि वार्ड क्रियान्वयन व प्रबंध समिति के गठन को लेकर वार्ड संख्या पांच के ग्रामीणों के बीच आपसी सहमति नहीं थी। समिति के सचिव पद के चुनाव की अपनाई गई प्रक्रिया गलत थी। प्रबंध समिति के सचिव के चयन को रद्द कर दिया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें