ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरसरैया में मजदूरों की जगह मशीन से मनरेगा का काम, वीडियो वायरल

सरैया में मजदूरों की जगह मशीन से मनरेगा का काम, वीडियो वायरल

सरैया में मजदूरों की जगह मशीन से मनरेगा का काम, वीडियो वायरल

सरैया में मजदूरों की जगह मशीन से मनरेगा का काम, वीडियो वायरल
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरWed, 20 May 2020 07:46 PM
ऐप पर पढ़ें

प्रखंड की बहिलवारा रूपनाथ उत्तरी पंचायत में मशीनों से काम कराकर मनरेगा की राशि की लूट मची है। पंचायत के चंदेश्वर चौधरी के निजी जमीन में पोखर निर्माण कार्य मनरेगा योजना से होना था। लेकिन पोखर की खुदाई मजदूरों से कराए जाने की बजाए जेसीबी व ट्रेक्टर लगाकर बिचौलियों के द्वारा करा दिया गया। जेसीबी से पोखर की हुई खुदाई के बाद सुबह में जानकारी होने पर आसपास के कुछ लोग जब चौर में पहुंचे तो कुछ मजदूर जेसीबी और ट्रैक्टर के चक्के का दाग मिटा रहे थे जिसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया गया। तीन दिन पूर्व के वायरल वीडियो में मजदूर भी स्वीकार करते दिख रहे हैं की काम जेसीबी से हुआ था। हम लोगों को चक्के का दाग मिटाने के लिए मिट्टी काट कर सफाई करने के लिए बोला गया है। गांव के चंद्रभूषण शुक्ला ने बताया कि पंचायत में मनरेगा योजना के काम में लूट मची हुई है। सब लोग जान रहे हैं कि मशीन से काम हुआ है लेकिन कोई आवाज नहीं उठाना चाहता है। वहीं पूछे जाने के लिए मुखिया दिनेश सहनी को दर्जनों बार फोन किया गया लेकिन उन्होंने कॉल रिसीव नहीं किया। वहीं जेई रितेश कुमार ने बताया कि मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है। वहीं पीआरएस मो. अख्तर ने बताया कि उक्त योजना के लिए कोई भुगतान नहीं हुआ है और नहीं अभी कोई एमआर निकला हुआ है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें