ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरसकरा में मनरेगा में मशीन से काम का वीडियो वायरल

सकरा में मनरेगा में मशीन से काम का वीडियो वायरल

सकरा में मनरेगा में मशीन से काम का वीडियो वायरल

सकरा में मनरेगा में मशीन से काम का वीडियो वायरल
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरWed, 08 Jul 2020 07:06 PM
ऐप पर पढ़ें

सकरा की डिहुली इश्हाक पंचायत के पहाड़पुर गांव में बुधवार को मनरेगा से सड़क निर्माण कार्य मजदूर के बदले जेसीबी से कराने की सूचना पर मनरेगा कार्यालय में खलबली मच गई। पूर्व प्रमुख अनिल कुमार राम ने बताया कि मंगलवार देर रात भी जेसीबी से सड़क का काम चल रहा था। इसकी सूचना देर रात ही डीएम के मोबाइल पर दी गई। इसके बाद डीडीसी और सकरा पीओ को मौखिक शिकायत की। शिकायत के बाद आनन फानन में सड़क निर्माण स्थल पर मजदूरों को लाकर काम दिया गया। कार्य स्थल के निकट कोई योजना से संबंधित बोर्ड नहीं लगाया गया है। इससे ग्रामीणों को योजना की सही जानकारी और योजना में खर्च होने वाली राशि की जानकारी नहीं है। जेई कार्य स्थल पर पहुचकर केवल खानापूर्ति करते हैं। मामला जिला तक पहुंचने के बाद अब इसे दबाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन योजना में जेसीबी के काम कराने का वीडियो वायरल हो रहा है। सकरा पीओ पंकज पाल ने बताया कि पूर्व प्रमुख की शिकायत पर जेई मनरेगा को जांच के लिए स्थल पर भेजा गया है। इसमें कई अनियमितता सामने आयी है जिसके लिए जेई से स्पष्टीकरण पूछा जाएगा। वहीं जेई रितेश कुमार ने बताया कि वीडियो की जांच के बाद भुगतान पर रोक लगायी जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें