ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरजिले में अति कुपोषित गंभीर बच्चों की होगी खोज

जिले में अति कुपोषित गंभीर बच्चों की होगी खोज

पोषण माह के तहत जिले में अतिकुपोषित गंभीर बच्चों की खोज के लिए अभियान चलाया जाएगा। सेविकाएं अपने-अपने पोषण क्षेत्र में पांच साल तक के ऐसे बच्चों का सर्वे करेंगी। इसके लिए केन्द्र पर बच्चों को बुलाकर...

जिले में अति कुपोषित गंभीर बच्चों की होगी खोज
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरMon, 28 Sep 2020 05:14 PM
ऐप पर पढ़ें

पोषण माह के तहत जिले में अतिकुपोषित गंभीर बच्चों की खोज के लिए अभियान चलाया जाएगा। सेविकाएं अपने-अपने पोषण क्षेत्र में पांच साल तक के ऐसे बच्चों का सर्वे करेंगी। इसके लिए केन्द्र पर बच्चों को बुलाकर उसके वजन की माप करेंगी। ग्रेडिंग के अनुसार अतिकुपोषित गंभीर बच्चों की पहचान की जाएगी। इसके बाद चयनित बच्चों को पोषण पुर्नवास केन्द्र या स्वास्थ केन्द्र में भेजा जाएगा। सेविकाएं अतिकुपोषित गंभीर बच्चों की सूची सीडीपीओ कार्यालय को उपलब्ध कराएंगी। वृद्धि निगरानी के क्रम में बच्चों का वजन, लंबाई व ऊंचाई का रिकॉर्ड पत्र विभाग के पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। इस संबंध में आईसीडीएस डीपीओ ललिता कुमारी ने बताया कि अभियान चलाने व पोषण पुर्नवास केन्द्र बच्चों को भेजने के लिए सीडीपीओ को आदेश दिया गया है। सेविका व पर्यवेक्षिकाओं के माध्यम से यह कार्य किया जाना है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें