माड़ीपुर पुल पर दूसरे दिन भी घंटों फंसी रही गाड़ियां
फोटो गांधी जी भीड़ के कारण नहीं हो रहा था सोशल डिस्टेंसिंग का पालन

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरTue, 27 Apr 2021 08:12 PM
ऐप पर पढ़ें
माड़ीपुर पुल पर पड़े निर्माण सामग्री के कारण लगातार दूसरे दिन मंगलवार को भी लोगों को जाम का सामना करना पड़ा। कोरोना संक्रमण के समय जूरन छपरा चिकित्सा मंडी पहुंचने के लिए फिलाहल माड़ीपुर पुल लाइफ लाइन की तरह है। ऐसे समय में दो दिनों से पुल पर ही घंटे दो घंटे लोगों को जाम में फंसना पड़ता है।
