ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरमहिला पॉलिटेक्निक में बनेगा वज्रगृह व मतगणना स्थल

महिला पॉलिटेक्निक में बनेगा वज्रगृह व मतगणना स्थल

विधानसभा चुनाव में इस बार जिला प्रशासन ने महिला पॉलिटेक्निक में स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल बनाने का निर्णय लिया है। सोशल डिस्टेंसिंग के लिहाज से अहियापुर बाजार समिति में जगह कम पड़ने के बाद इसे बदलने...

महिला पॉलिटेक्निक में बनेगा वज्रगृह व मतगणना स्थल
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरThu, 20 Aug 2020 10:13 PM
ऐप पर पढ़ें

विधानसभा चुनाव में इस बार जिला प्रशासन ने महिला पॉलिटेक्निक में स्ट्रांग रूम व मतगणना स्थल बनाने का निर्णय लिया है। सोशल डिस्टेंसिंग के लिहाज से अहियापुर बाजार समिति में जगह कम पड़ने के बाद इसे बदलने का निर्णय लिया गया। गुरुवार को डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह व एसएसपी जयंतकांत ने महिला पॉलिटेक्निक का निरीक्षण भी किया। दोनों अधिकारियों ने वहां की तैयारियों का जायजा लेने के साथ ही सुरक्षा के लिहाज से कई निर्देश भी दिए। इस निरीक्षण के दौरान सभी विधानसभा क्षेत्र के निर्वाची पदाधिकारी भी उपस्थित थे। इस क्रम में सभी 11 विधानसभा क्षेत्र के लिए वज्रगृह और उससे संबद्ध मतगणना हॉल को चिह्नित किया गया और उसका टेबल प्लान व नजरी नक्शा तैयार करने का निर्देश कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल को दिया गया। साथ ही विधानसभा वार ईवीएम व वीवीपट डिस्पैच करने और मतदान के बाद उसकी प्राप्ति के लिए विधानसभा वार काउंटर के लिए जगह भी चिह्नित किया गया। निरीक्षण के क्रम में उम्मीदवारों, मतगणना अभिकर्ता व पदाधिकारियों के वाहनों के लिए पार्किंग स्थल को भी चिह्नित किया गया। इसके अतिरिक्त वाहन कोषांग के लिए बियाडा की खाली भूमि को भी चिह्नित किया गया, जो लगभग 20 एकड़ का है। मतगणना हॉल में सोशल डिस्टेंसिंग के साथ टेबल प्लान बनाने का निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त मतगणना स्थल पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी व मतगणना ऑब्जर्वर के लिए कक्ष चिह्नित किया गया है। निरीक्षण के क्रम में काउंटिंग स्थल पर मीडिया दीर्घा के लिए भी स्थल चिह्नित किया गया है। बताते चलें कि इस बार मतदान केंद्रों की संख्या डेढ़ गुना ज्यादा होने के कारण बाजार समिति की बजाय महिला पॉलिटेक्निक का चुनाव किया गया है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें