Hindi Newsबिहार न्यूज़मुजफ्फरपुरVaishali MP Veena Devi Urges Railway Minister for Train Stop at Motipur Station

मोतीपुर में ट्रेनों के ठहराव के लिए मंत्री से मिलीं सांसद

मुजफ्फरपुर की सांसद वीणा देवी ने केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर मोतीपुर स्टेशन पर आठ ट्रेनों के ठहराव की मांग की। इनमें बापूधाम मोतिहारी से सहरसा आनंद विहार ट्रेन शामिल है। उन्होंने...

मोतीपुर में ट्रेनों के ठहराव के लिए मंत्री से मिलीं सांसद
Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरThu, 12 Dec 2024 09:14 PM
share Share

मुजफ्फरपुर। वैशाली सांसद वीणा देवी ने केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर मोतीपुर स्टेशन पर आठ ट्रेनों के ठहराव की मांग की और इस बारे में ज्ञापन भी सौंपा। इन ट्रेनों में बापूधाम मोतिहारी से पाटलिपुत्र-मेमो इंटरसिटी एक्सप्रेस, राप्ती गंगा एक्सप्रेस, पोरबंदर एक्सप्रेस, अंत्योदय एक्सप्रेस, मडुआडीह एक्सप्रेस, पूर्वांचल एक्सप्रेस, चंपारण हमसफर एक्सप्रेस और सहरसा आनंद विहार ट्रेन शामिल हैं। सांसद ने केंद्रीय मंत्री को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि मोतीपुर रेलवे स्टेशन अमृत भारत स्टेशन की सूची में शामिल है। मोतीपुर स्टेशन पर इन ट्रेनों के ठहराव से वैशाली के अलावा मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, गोलपागंज जिले के यात्रियों को फायदा होगा। उन्होंने रेलमंत्री से कहा कि मोतीपुर स्टेशन पर इन ट्रेनों के ठहराव के लिए मोतीपुर साहेबगंज राजापट्टी नवनिर्माण सहयोग समिति ने भी कई बार मुझे पत्र लिखा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें