मोतीपुर में ट्रेनों के ठहराव के लिए मंत्री से मिलीं सांसद
मुजफ्फरपुर की सांसद वीणा देवी ने केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर मोतीपुर स्टेशन पर आठ ट्रेनों के ठहराव की मांग की। इनमें बापूधाम मोतिहारी से सहरसा आनंद विहार ट्रेन शामिल है। उन्होंने...
मुजफ्फरपुर। वैशाली सांसद वीणा देवी ने केंद्रीय रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव से मिलकर मोतीपुर स्टेशन पर आठ ट्रेनों के ठहराव की मांग की और इस बारे में ज्ञापन भी सौंपा। इन ट्रेनों में बापूधाम मोतिहारी से पाटलिपुत्र-मेमो इंटरसिटी एक्सप्रेस, राप्ती गंगा एक्सप्रेस, पोरबंदर एक्सप्रेस, अंत्योदय एक्सप्रेस, मडुआडीह एक्सप्रेस, पूर्वांचल एक्सप्रेस, चंपारण हमसफर एक्सप्रेस और सहरसा आनंद विहार ट्रेन शामिल हैं। सांसद ने केंद्रीय मंत्री को सौंपे ज्ञापन में कहा है कि मोतीपुर रेलवे स्टेशन अमृत भारत स्टेशन की सूची में शामिल है। मोतीपुर स्टेशन पर इन ट्रेनों के ठहराव से वैशाली के अलावा मुजफ्फरपुर, मोतिहारी, गोलपागंज जिले के यात्रियों को फायदा होगा। उन्होंने रेलमंत्री से कहा कि मोतीपुर स्टेशन पर इन ट्रेनों के ठहराव के लिए मोतीपुर साहेबगंज राजापट्टी नवनिर्माण सहयोग समिति ने भी कई बार मुझे पत्र लिखा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।