ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरनिगम के 16 केंद्रों पर तीन से होगा टीकाकरण

निगम के 16 केंद्रों पर तीन से होगा टीकाकरण

नगर निगम व जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से शहरी क्षेत्र में फिर से तीन जून से कोविड टीकाकरण शुरू किया जा रहा है। निगम प्रशासन की ओर से सभी 49 वार्ड के...

निगम के 16 केंद्रों पर तीन से होगा टीकाकरण
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरWed, 02 Jun 2021 04:21 AM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर। कार्यालय संवादाता

नगर निगम व जिला स्वास्थ्य समिति की ओर से शहरी क्षेत्र में फिर से तीन जून से कोविड टीकाकरण शुरू किया जा रहा है। निगम प्रशासन की ओर से सभी 49 वार्ड के लिए 16 केंद्र बनाए गए हैं। अलग-अलग क्षेत्रों में तीन से चार वार्ड पर एक केंद्र तय हुआ है, जहां 45 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण होगा। इसके लिए मंगलवार को नगर आयुक्त विवेक रंजन मैत्रेय ने आदेश जारी कर दिया है। प्रत्येक केंद्र पर निगम कर्मियों की तैनाती कर दी गई है। टीकाकरण की मॉनिटरिंग के लिए पदाधिकारियों की एक टीम बनाई गई है।

एमआईटी में वार्ड 1, 2, 12, रा. मध्य वि. जूरनछपरा रोड चार में वार्ड 3, 4, 5, 6, प्राथमिक वि. माड़ीपुर में वार्ड 7, 8, रेडक्रॉस में वार्ड 9, 10, रा. राधा देवी उ. वि. सिकंदरपुर में वार्ड 11, 13, 14, राजनारायण सिंह कॉलेज बालूघाट में वार्ड 15, 16, 17, रा. महिला शिल्पकला भवन उ.वि. में वार्ड 18, 19, 21, रा. बीबी कॉलेजिएट में वार्ड 20, 22, 23, 24, रा. पॉलिटेक्निक कॉलेज कटहीपुल में वार्ड 25, 26, 34, ऑडिटोरियम में वार्ड 35, 36, 37, 49, अंचल कार्यालय-5 चंदवारा में वार्ड 38, 39, 40, रा. आवेदा हाईस्कूल में वार्ड 41, 42, 43, मारवाड़ी हाईस्कूल चंदवारा में वार्ड 44, 45, खादी भंडार में वार्ड 46, 47, 48, एलएस कॉलेज में वार्ड 27, 28, 29, 30 और आरडीएस कॉलेज में वार्ड 31, 32, 33 के लाभुकों का टीकाकरण होगा।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें