Hindi NewsBihar NewsMuzaffarpur NewsVaccination Campaign for Cervical Cancer Prevention 193 Adolescent Girls Vaccinated in Muzaffarpur

सवाईकल कैंसर से बचाव को 193 को लगा टीका

मुजफ्फरपुर में सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए सोमवार को एसकेएमसीएच में 193 किशोरियों को टीका लगाया गया। यह कार्यक्रम 9 से 14 वर्ष तक की किशोरियों के लिए शुरू किया गया है। पहले चरण में 100 किशोरियों को...

Newswrap हिन्दुस्तान, मुजफ्फरपुरMon, 17 Feb 2025 09:36 PM
share Share
Follow Us on
सवाईकल कैंसर से बचाव को 193 को लगा टीका

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता सर्वाइकल कैंसर से बचाव के लिए सोमवार को एसकेएमसीएच में 193 किशोरियों को टीके लगाए गए। इसकी जानकारी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ संजीव कुमार पांडेय ने दी। उन्होंने बताया कि 9 से 14 वर्ष तक की किशोरियों को टीका लगाए गए।

एसकेएमसीएच में सोमवार से ही कार्यक्रम की शुरुआत की गई है। इससे पहले एसकेएमसीएच में 196 किशोरियों को टीका लगाया जा चुका है। जिले में दूसरे चरण में 660 किशोरियों को टीका दिया जाना है। पहले चरण में 100 किशोरियों को टीका दिया जा चुका है। टीकाकरण के दौरान एसकेएमसीएच की अधीक्षक डॉ कुमारी विभा, गायनी विभाग की अध्यक्ष प्रो. प्रतिमा लाल, डॉ विभा वर्मा, डब्ल्यूएचओ के डॉ आनंद गौतम, यूनिसेफ के रुद्र शर्मा, अस्पताल प्रबंधक संजय कुमार, पीएसएम विभाग के डॉ रविंद्र कुमार, प्रतिरक्षण विभाग अजय कुमार, राजन कुमार, रोशन कुमार और आशुतोष कुमार मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें