ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरपांच प्रखंडों के लिए टीकाकरण जागरूकता रथ रवाना

पांच प्रखंडों के लिए टीकाकरण जागरूकता रथ रवाना

कोविड टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने व एईएस को लेकर जागरूक करने के लिए सोमवार को जिला प्रशासन की ओर से जागरूकता प्रचार वाहन रवाना किया...

पांच प्रखंडों के लिए टीकाकरण जागरूकता रथ रवाना
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरMon, 07 Jun 2021 09:40 PM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर। का. सं.

कोविड टीकाकरण की रफ्तार बढ़ाने व एईएस को लेकर जागरूक करने के लिए सोमवार को जिला प्रशासन की ओर से जागरूकता प्रचार वाहन रवाना किया गया। इस मौके पर उप विकास आयुक्त डॉ. सुनील कुमार झा ने बताया कि सभी 15 प्रचार वाहनों के जरिए ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। जानकारी दी गई कि जिला प्रशासन के साथ आगा खान ग्राम समर्थन कार्यक्रम (भारत) संस्था व यूनिसेफ इस कार्यक्रम में मिलकर काम कर रहे हैं। जागरूकता रथ पांच प्रखंड, सकरा, बंदरा, मुशहरी, बोचहां व मुरौल की पंचायतों के गांव-गली में घूम-घूमकर वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक करेगी। जल्द ही कांटी व मीनापुर में भी अभियान शुरू किया जाएगा और आवश्यकता अनुसार वाहनों की संख्या भी बढ़ाई जाएगी। इस दौरान उप विकास आयुक्त के साथ डीपीआरओ कमल सिंह, जय प्रकाश सिंह सहित संस्था के सदस्य उपस्थित थे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें