ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुर135 केंद्रों पर टीकाकरण, 6001 युवाओं को पहला डोज

135 केंद्रों पर टीकाकरण, 6001 युवाओं को पहला डोज

एक सप्ताह बाद कोविड टीकाकरण अभियान ने रफ्तार पकड़ी है। गुरुवार को जिले में 135 टीकाकरण केंद्रों पर 7903 लोगों को टीका दिया...

135 केंद्रों पर टीकाकरण, 6001 युवाओं को पहला डोज
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरThu, 03 Jun 2021 08:30 PM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर। वरीय संवाददाता

एक सप्ताह बाद कोविड टीकाकरण अभियान ने रफ्तार पकड़ी है। गुरुवार को जिले में 135 टीकाकरण केंद्रों पर 7903 लोगों को टीका दिया गया। जिले में वर्तमान में करीब 28 हजार टीका ही उपलब्ध है और यदि टीकाकरण की रफ्तार तेज रहती है तो तीसरे दिन से टीके की फिर से कमी हो जाएगी।

जिले में हेल्थ केयर वर्कर के रूप में 28 लोगों ने पहला डोज व 63 लोगों ने दूसरा डोज लिया। फ्रंट लाइन वर्कर के रूप में 276 लोगों ने पहला व एक ने दूसरा डोज लिया। 18 से 44 वर्ष के 6001 युवाओं ने पहला डोज लिया। 45 से 59 साल के 1003 लोगों ने पहला डोज व 43 लोगों ने दूसरा डोज लिया। वहीं, 60 वर्ष के ऊपर के 465 लोगों ने टीके का पहला व 23 लोगों ने टीके का दूसरा डोज लिया। उल्लेखनीय है कि करीब एक सप्ताह बाद युवाओं के लिए टीका आने पर उनका उत्साह बढ़ा और छह हजार से ऊपर युवाओं ने टीका लिया। बीते बुधवार को जिले में युवाओं के लिए कुल 18000 डोज आए थे। यदि युवाओं के टीका लेने की रफ्तार बरकरार रही तो तीसरे दिन ही टीके की कमी पड़ सकती है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें