ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरबगैर सूचना आमसभा करने पर हंगामा

बगैर सूचना आमसभा करने पर हंगामा

आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका बहाली को लेकर शुक्रवार को पानापुर पंचायत के वार्ड नौ में आयोजित आमसभा में जमकर हंगामा हुआ। बगैर सूचना के आमसभा करने का आरोप लगाते हुए लोग आमसभा को स्थगित करने की मांग कर रहे...

बगैर सूचना आमसभा करने पर हंगामा
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरFri, 13 Sep 2019 06:01 PM
ऐप पर पढ़ें

आंगनबाड़ी सेविका व सहायिका बहाली को लेकर शुक्रवार को पानापुर पंचायत के वार्ड नौ में आयोजित आमसभा में जमकर हंगामा हुआ। बगैर सूचना के आमसभा करने का आरोप लगाते हुए लोग आमसभा को स्थगित करने की मांग कर रहे थे। काफी हंगामे के बाद पर्यवेक्षिका ने आमसभा स्थगित कर दी। इसके बाद लोग शांत हुए। सेविका व सहायिका बहाली के लिए प्राथमिक विद्यालय पानापुर बंगलाटोला के परिसर में आमसभा के लिए पर्यवेक्षिका श्वेता पहुंची थी। इस क्रम में दर्जनों ग्रामीण भी वहां जुट गए। मुखिया व वार्ड सदस्य समेत कई ग्रामीणों ने आमसभा के लिए कोई भी सूचना नहीं मिलने की बात कही। स्कूल के एचएम व शिक्षा समिति अध्यक्ष ने भी पूर्व सूचना दिए बगैर आमसभा करने पर आपत्ति जताई। इधर, पर्यवेक्षिका का कहना था कि वार्ड सदस्य को पूर्व में सूचना दी गई थी। इसी क्रम में हंगामा शुरू हो गया। लोगों का कहना था कि सीडीपीओ की ओर से बगैर तिथि के पत्र निर्गत किया गया था। अंततः हंगामे व भारी विरोध के बाद आमसभा स्थगित कर दी गई।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें