ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरनल जल में घटिया निर्माण पर हंगामा, मजदूरों को खदेड़ा

नल जल में घटिया निर्माण पर हंगामा, मजदूरों को खदेड़ा

मोतीपुर। एक संवाददाता बरजी पंचायत के महवल में वार्ड तीन में घटिया पाइप लाइन...

नल जल में घटिया निर्माण पर हंगामा, मजदूरों को खदेड़ा
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरFri, 30 Jul 2021 03:52 AM
ऐप पर पढ़ें

बरजी पंचायत के महवल में वार्ड तीन में घटिया पाइप लाइन बिछाने से गुस्साए ग्रामीणों ने हंगामा किया। मजदूरों को खदेड़ दिया। जांच करने पहुंचे कनीय अभियंता श्रवण कुमार को ग्रामीणों के आक्रोश का सामना करना पड़ा।

घटना की खबर पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों को समझा कर शांत कराया। ग्रामीणों का आरोप है कि 19.98 लाख राशि से वार्ड प्रबंधन समिति  मानक को ताख पर रख कर घटिया पाइप लाइन बिछा रही है। ग्रामीणों का यह भी आरोप था कि ब्रह्मस्थान की भूमि पर जब आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य किया गया था तब वार्ड प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सह वार्ड सदस्य और उनके लोगों ने विरोध कर निर्माण रुकवा दिया गया। लेकिन उसी जमीन पर समिति के अध्यक्ष ने जबरन जल नल का बोरिंग करा दिया। इसके बाद अधिकारियों से मिलीभगत कर राशि की बंदबांट की जा रही है। पूर्व उपप्रमुख रमेश प्रसाद कुशवाहा ने भी योजना में अनियमितता बरतने का आरोप लगाया और जिला प्रशासन से इसकी उच्य स्तरीय जांच की मांग की। बीडीओ प्रशांत कुमार ने कहा कि कार्यस्थल पर जेई को जांच के लिए भेजा गया है। जांच रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें