ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरविवि की टेनिस खिलाड़ी अंकिता व प्रियम चेन्नई पहुंची

विवि की टेनिस खिलाड़ी अंकिता व प्रियम चेन्नई पहुंची

इटली के नेपोली में तीन से 14 जुलाई तक होने वाले वर्ल्ड यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स गेम्स के लिए इंडियन यूनिवर्सिटी लॉन टेनिस सेलेक्शन ट्रॉयल आठ अप्रैल से चेन्नई के एसआरएम यूनिवर्सिटी में होगा। दो दिवसीय...

विवि की टेनिस खिलाड़ी अंकिता व प्रियम चेन्नई पहुंची
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरMon, 08 Apr 2019 04:01 PM
ऐप पर पढ़ें

इटली के नेपोली में तीन से 14 जुलाई तक होने वाले वर्ल्ड यूनिवर्सिटी स्पोर्ट्स गेम्स के लिए इंडियन यूनिवर्सिटी लॉन टेनिस सेलेक्शन ट्रॉयल आठ अप्रैल से चेन्नई के एसआरएम यूनिवर्सिटी में होगा। दो दिवसीय ट्रॉयल में ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी वुमेंस लॉन टेनिस चैम्पियन बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी की प्रियम कुमारी व अंकिता कुमारी भाग लेंगी। दोनों खिलाड़ी अपने कोच मो. आरिफ व मैनेजर विजय कुमार के साथ रविवार को चेन्नई पहुंच गई हैं।

कोच आरिफ ने चेन्नई से मोबाइल पर बताया कि पिछले साल कर्नाटक के उदिति यूनिवर्सिटी में आयोजित ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी लॉन टेनिस वुमेंस चैम्पियनशिप में बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी की टीम ने पहली बार क्वार्टर फाइनल राउंड में क्वालिफाई किया था। बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी की टीम क्वार्टर फाइनल मुकाबले में गुजरात यूनिवर्सिटी से 2-1 से हार गई थी। चैम्पियनशिप के आधार पर एमडीडीएम कॉलेज की छात्रा अंकिता कुमारी एवं एलएस कॉलेज की छात्रा प्रियम कुमारी को बिहार यूनिवर्सिटी की ओर से ट्रॉयल में आमंत्रित किया गया था। कोच ने बताया कि पिछले साल भुवनेश्वर के कीट यूनिवर्सिटी में आयोजित ईस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी वुमेंस लॉन टेनिस चैम्पियनशिप में अंकिता व प्रियम पहली खिताब जीतकर ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी वुमेंस लॉन टेनिस चैम्पियनशिप के लिए क्वालिफाई किया था।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें