ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुर7-10 दिसम्बर के बीच विवि व कॉलेज नहीं लेंगे परीक्षा

7-10 दिसम्बर के बीच विवि व कॉलेज नहीं लेंगे परीक्षा

शिक्षक नियुक्ति परीक्षा : - बीपीएससी द्वितीय अध्यापक नियुक्ति परीक्षा को लेकर डीएम ने...

7-10 दिसम्बर के बीच विवि व कॉलेज नहीं लेंगे परीक्षा
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSun, 12 Nov 2023 01:15 AM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता।
विवि और कॉलेज 7-10 दिसम्बर के बीच किसी भी तरह की परीक्षा नहीं लेंगे। डीएम प्रणव कुमार ने इसे लेकर निर्देश दिया है। शनिवार को डीएम की अध्यक्षता में शिक्षा विभाग के अन्तर्गत द्वितीय अध्यापक नियुक्ति एवं पिछड़ा वर्ग तथा अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अन्तर्गत शिक्षक/प्रधानाध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा के संचालन से संबंधित समीक्षा बैठक की गई।

डीएम ने इस प्रतियोगिता परीक्षा के संचालन के लिए संबंधित पदाधिकारियों के साथ समीक्षा में कहा कि बिहार लोक सेवा आयोग के निर्देश के आलोक में जिले में 7 से 10 दिसम्बर तक यह परीक्षा संभावित है। अपर जिला दंडाधिकारी, विवि रजिस्ट्रार, जिला शिक्षा पदाधिकारी को समीक्षा के क्रम में बताया गया कि मुजफ्फरपुर जिले में लगभग 32000 परीक्षार्थियों के भाग लेने की संभावना है। इसको लेकर परीक्षा केन्द्रों का चयन बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा निर्धारित मापदंडों के आलोक में किया जाना है। रजिस्ट्रार से अनुरोध किया गया कि वे यह सुनिश्चित करायें कि 7 से 10 तक अपने विश्वविद्यालय या इसके अन्तर्गत किसी कॉलेज में किसी भी प्रकार की परीक्षा नहीं रखेंगे। जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि मुजफ्फरपुर जिले में बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा बनाये गये परीक्षा केन्द्रों को परीक्षा के लिए व्यवस्थित करवाएं।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें