ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरठोस कार्रवाई नहीं होने से अपराधी बेखौफ: मंच

ठोस कार्रवाई नहीं होने से अपराधी बेखौफ: मंच

शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर महिला व्यवसायियों में भी आक्रोश है। शनिवार को मारवाड़ी युवा मंच संस्कृति शाखा ने बैठक...

ठोस कार्रवाई नहीं होने से अपराधी बेखौफ: मंच
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSat, 09 Jan 2021 08:50 PM
ऐप पर पढ़ें

मुजफ्फरपुर। व. सं.

शहर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर महिला व्यवसायियों में भी आक्रोश है। शनिवार को मारवाड़ी युवा मंच संस्कृति शाखा ने बैठक की। इसमें सरकार राज्य में व्यवसायियों के साथ हो रही आपराधिक वारदातों पर रोक लगाने की दिशा में कारगर पहल करने का अनुरोध किया है। इसके लिए मंच की अध्यक्ष प्रीति पोद्दार ने राज्यपाल, सीएम, मुख्य सचिव बिहार सरकार और पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखा है। मंच की संगीता गोयनका आदि सदस्यों ने कहा कि पुलिस की ओर से ठोस कार्रवाई नहीं होने से अपराधी बेखौफ हैं। इससे व्यवसायियों में डर है। इसपर काबू पाने के लिए पुलिस प्रशासन को ध्यान देना होगा। तभी व्यापारी बंधुओं व आम जनता को राहत मिल सकेगी।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें