ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरमोदी सरकार में बेरोजगारी चरम पर: माले

मोदी सरकार में बेरोजगारी चरम पर: माले

मोदी सरकार के रोजगार व अर्थव्यवस्था को सही करने के सारे दावे फेल हो रहे हैं। सौ दिन रोजगार की जगह पूरे देश में आर्थिक मंदी...

मोदी सरकार में बेरोजगारी चरम पर: माले
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरFri, 20 Sep 2019 11:12 PM
ऐप पर पढ़ें

मोदी सरकार के रोजगार व अर्थव्यवस्था को सही करने के सारे दावे फेल हो रहे हैं। सौ दिन रोजगार की जगह पूरे देश में आर्थिक मंदी है। मजदूरों के साथ संगठित मजदूरों को कंपनियां निकाल रही हैं। बेरोजगारी चरम पर है। मोदी सरकार के दूसरे शासन काल के शुरुआती सौ दिन काला दिन हैं। ये बातें भाकपा माले की केंद्रीय कमेटी की सदस्य मीना तिवारी ने शुक्रवार को कन्हौली स्थित कार्यालय में पार्टी कमेटी की बैठक में कहीं।

जिला सचिव कृष्णमोहन ने कहा कि बिहार में नीतीश सरकार में अपराध बेलगाम है। चारों तरफ लूट व हत्या की घटनाएं हर दिन हो रही हैं। मुख्यमंत्री नीरो की तरह बांसुरी बजा रहे हैं। मुख्यमंत्री भी सुशासन की बंदरबांट किए हुए हैं। सारे सरकारी अधिकारी बेलगाम हैं। सात निश्चय योजना में लूटखसोट मची है। शहर से लेकर गांवों तक जलजमाव की समस्या है। स्वास्थ्य व शिक्षा को पूरी तरह से चौपट कर दिया गया है। मौके पर राहुल कुमार सिंह, दीपक कुमार, संजय दास, विवेक कुमार, सकल ठाकुर, शत्रुघ्न सहनी, रामबली मेहता, बिजेश्वर साह आदि ने भी विचार रखे।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें