जंक्शन पर बेहोश में मिले अधेड़ की हुई पहचान
बेहोशी की हालत में सोमवार को ट्रेन से उतारकर जंक्शन के प्लेटफॉर्म पांच पर रखे गए अधेड़ की पहचान हो गयी है।

Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरTue, 21 Nov 2023 03:10 PM
ऐप पर पढ़ें
मुजफ्फरपुर। बेहोशी की हालत में सोमवार को ट्रेन से उतारकर जंक्शन के प्लेटफॉर्म पांच पर रखे गए अधेड़ की पहचान हो गयी है। अधेड़ मो. इम्तेयाज नगर थाने के महाराजी पोखर के पास के रहनेवाले हैं। मेहसी से मुजफ्फरपुर आने के दौरान अचानक उनकी तबीयत खराब हो गयी थी। वह बोगी में ही गिर गये थे। डॉक्टर ने जांच के बाद उन्हें परिजनों के साथ घर भेज दिया। जीआरपी प्रभारी धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि दारोगा प्रवीण कुमार सिंह से अधेड़ का सत्यापन कराया।
यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
