ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरपारू में कार और बाइक के टक्कर में दो घायल

पारू में कार और बाइक के टक्कर में दो घायल

थाना क्षेत्र के गरीबा गांव के पास एसएच 74 पर रविवार को कार और बाइक के बीच टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार दो युवक घायल हो गया। ग्रामीणों ने दोनों को...

पारू में कार और बाइक के टक्कर में दो घायल
Newswrapहिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरSun, 22 Oct 2023 10:21 PM
ऐप पर पढ़ें

पारू, हिन्दुस्तान संवाददाता।
थाना क्षेत्र के गरीबा गांव के पास एसएच 74 पर रविवार को कार और बाइक के बीच टक्कर हो गई। इसमें बाइक सवार दो युवक घायल हो गया। ग्रामीणों ने दोनों को इलाज के लिए पारू सीएचसी में भर्ती कराया। यहां प्राथमिक उपचार के बाद एक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे डॉक्टर ने बेहतर इलाज के लिए एसकेएमसीएच रेफर दिया। घायलों की पहचान थाने के गरीबा गांव निवासी अर्जुन कुमार (18) और वैशाली थाने के 20 वर्षीय विक्रम कुमार के रूप में हुई है। घटना कि जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से दोनों वाहन को जब्त कर लिया। पुलिस ने बताया कि अर्जुन और विक्रम एक ही बाइक से पारू चौक से गरीबा गांव की जा रहे थे। इस दौरान पटना से बेतिया जा रही एक कार से उनकी टक्कर हो गई। इसमें दोनों घायल हो गया। वहीं, कार चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया। अर्जुन की स्थिति गंभीर होने पर उसे एसकेएमसीएच रेफर कर दिया गया है।

यह हिन्दुस्तान अखबार की ऑटेमेटेड न्यूज फीड है, इसे लाइव हिन्दुस्तान की टीम ने संपादित नहीं किया है।
हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें