ट्रेंडिंग न्यूज़

Hindi News बिहार मुजफ्फरपुरमोतीपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा लोडेड हथियार के साथ दो अपराधी

मोतीपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा लोडेड हथियार के साथ दो अपराधी

मोतीपुर। एक संवाददाता थाने के महवल रैक प्वाईंट पर बुधवार की देर शाम एक...

मोतीपुर पुलिस के हत्थे चढ़ा लोडेड हथियार के साथ दो अपराधी
हिन्दुस्तान टीम,मुजफ्फरपुरWed, 21 Apr 2021 10:11 PM
ऐप पर पढ़ें

मोतीपुर। एक संवाददाता

थाने के महवल रैक प्वाईंट पर बुधवार की देर शाम एक मुंशी से कैश लुटने पहुंचे दो अपराधी पुलिस के हत्थे चढ़ गए। अपराधियों के पास से एक देसी लोडेड कट्टा व दो जिन्दा कारतूस भी बरामद की गई है। गिरफ्तार अपराधियों में एक मोतिहारी के विभिन्न थानों मे ं लंबित मामलों में वांटेड था। पुलिस  दोनों से सघन पूछताछ कर रही है।

थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस  को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी महलव रैक प्वाईंट पर एक मुंशी को लूटने की साजिश रच रहे हैं। सूचना के बाद दारोगा अभिषेक कुमार  के नेतृत्व  में सादे लिवाश में पुलिस बलों ने वहां छापामारी की। इस दौरान बाइक पर सवार दो अपराधी को पुलिस ने धड़ दबोचा। गिरफ्तार  अपराधियों  में मोतिहारी जिला के पीपरा कोठी थाना के अतरदह हथियाही गांव के  चुनेश कुमार सहनी व कंचन यादव  शामिल है। पुलिस  ने  चुनेश के पास से एक देसी लोडेड कट्टा व दो जिन्दा कारतूस बरामद की। पूछताछ में गिरफ्तार  अपराधियों ने पुलिस  को बताया  कि वे लोग मोतिहारी जेल में बंद सिकिन्दर सहनी गिरोह के लिए काम करता है। वे लोग महवल रैक प्वाईंट पर गिट्टी  व्यासायी के एक मुंशी की रैकी कर रहा था। सूचना थी कि मुंशी के पास मोटी रकम है। थानाध्यक्ष  अनिल कुमार ने बताया कि गिरफ्तार  चुनेश सहनी  एक बार जेल भी जा चुका है। मोतिहारी के पांच केस में वह वांटेड  भी था। पुलिस  गिरोह में शामिल अन्य अपराधियों  की धर पकड़ के लिए छापेमारी में जुटी हुई है। 

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें