मजिस्ट्रेट से मोबाइल लूट में दो गिरफ्तार
अग्निवीर बहाली को लेकर मोतीझील ओवरब्रिज पर तैनात मजिस्ट्रेट से दो नंवबर को हुई मोबाइल लूट में नगर पुलिस ने कांटी से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया।...

मुजफ्फरपुर, वरीय संवाददाता।
अग्निवीर बहाली को लेकर मोतीझील ओवरब्रिज पर तैनात मजिस्ट्रेट से दो नंवबर को हुई मोबाइल लूट में नगर पुलिस ने कांटी से दो आरोपितों को गिरफ्तार किया। आरोपित शाहिद और अब्दुल दामोदरपुर का रहने वाला है। वैज्ञानिक जांच में दोनों की संलिप्तता मिली।
पुलिस के अनुसार, मजिस्ट्रेट राकेश कुमार से ब्रह्मपुरा थाना के मेहदी हसन चौक के दो शातिरों ने मोबाइल लूट लिया था। इसके बाद तीन हजार रुपये में इस मोबाइल को शाहिद और अब्दुल से बेच दिया था। सीडीआर व टावर लोकेशन के आधार पर पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार किया। पूछताछ में दोनों ने मोबाइल बेचने वाले शातिरों के नाम की जानकारी दी है। थानेदार श्रीराम सिंह ने बताया कि पुलिस दोनों शातिरों की गिरफ्तारी को लेकर ब्रह्मपुरा सहित अन्य जगहों पर छापेमारी कर रही है। दो नवंबर को मजिस्ट्रेट सीवान के धनौली निवासी राकेश कुमार से बाइक सवार दो अपराधियों ने मोबाइल लूट लिया था।
